आइए जानते हैं त्वचा की देखभाल कैसे करें चाहिए 

ज्यादातर लोग दिनभर की भागदौड़ की वजह से अपने त्वचा के ऊपर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते हैं 

सोने से पहले अगर यह सब काम करते हैं तो आपका तो स्किन मुलायम और सुंदर दिखेगा 

सोने से पहले  चेहरे को अच्छे से जरूर एक बार धो लेना चाहिए। इससे आपका त्वचा  मुलायम रहता है 

अगर आप अपने त्वचा को मुलायम रखना चाहते हैं तो हर्षल फेस मास्क का यूज अवश्य करें 

अगर आपकी तो चल रूखापन रहता है तो सोने से पहले नारियल तेल, क्रीम या लोशन का इस्तेमाल अवश्य करें 

अपनी आंखों की सतह का हिस्सा काफी संवेदनशील होता है। इसकी देखभाल भी अवश्य करें  

रात में सोने से पहले अपने शरीर पर सरसों के तेल से एक बार जरूर मालिश करें । 

इससे आपकी त्वचा का रूखापन  कुछ दिनों में ही दूर हो जाएगा । और  मुलायम और सुंदर दिखने लगेगा । 

इस तरह की स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक जरूर करें