Attack Movie Review in Hindi

अगर आपको एक्शन और जॉन अब्राहम दोनों पसंद हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एंटरटेनमेंट का डबल धमाका है…

कास्ट – जॉन अब्राहम, रकुलप्रीत सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, प्रकाश राज, रत्ना शाह पाटक, एलहम एहसास, रजित कपूर

जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म ‘अटैक’ (Attack Part 1) का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. 

फिल्म की कहानी भारतीय सेना के एक जवान अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम) की है. फिल्म की शुरुआत एक सैन्य ऑपरेशन के साथ होती है

क्या है फिल्म की कहानी?

जिसमें अर्जुन के नेतृत्व में भारतीय सेना मॉस्ट वांटेड आतंकी गुल को अपने कब्जे में लेती है.

इसके बाद अर्जुन शेरगिल की मुलाकात आयशा (जैकलीन फर्नांडिस) से होती है. आयशा एक एयर होस्ट्रेस है. आयशा और अर्जुन की मुलाकातें दोस्ती में बदलती है 

फिल्म की कहानी अच्छी है. अगर आप बिना लॉजिक के सिर्फ मनोरंजक फिल्म का मजा लेना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक ट्रीट साबित हो सकती है.

Attack Movie Review In Hindi

 फिल्म में सबसे शानदार एक्शन सीन हैं और जॉन अब्राहम को एक्शन सीन करते देखना तो सोने पर सुहागा जैसा है.

अगर आप एक्शन और जॉन अब्राहम दोनों को ही पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए

फिल्म में जो चीज देखने लायक है, वो है इसमें मौजूद एक्शन. फिल्म में एक्शन वाकई कमाल का है.

 एक्शन के मामले में जॉन की इस फिल्म ने हॉलीवुड को टक्कर दी है. स्टंट, एक्शन, लड़ाई और एक मनोरंजक कहानी से भरपूर

फिल्म की जान हैं जॉन अब्रहाम. जॉन अब्राहम वैसे तो अपनी हर एक फिल्म में एक जैसा ही अभिनय करते हैं, लेकिन इस बार आपको उनमें थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलेगा.