5,620 करोड़ रुपए के शेयर सब्सक्राइब हुए, रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलेगा IPO

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारियों ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित 5,620 करोड़ रुपए के शेयर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 5,620 करोड़ रुपए के शेयर एंकर निवेशकों को आवंटित होने थे और यह पूरी तरह से हो चुके हैं।

इसमें एक पोलिंग ऐप tbh के को-फाउंडर निकिता बियर ने ट्वीट किया कि मुझे ट्विटर पर प्रोडक्ट के वाइस प्रेसीडेंट के तौर हायर किया जाए। 

35% हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व

LIC के IPO में जो 3.5% हिस्सेदारी बेच रही है उसमें से 50% शेयर पात्र संस्थागत आवंटन (QIP) के लिए रखे गए हैं जिनमें एंकर निवेशक भी शामिल हैं।

QIP के लिए आरक्षित शेयरों में से 35% हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए सुरक्षित रखा गया था।

केंद्र सरकार को LIC के IPO से 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है 

सरकार को 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद

DRHP के अनुसार, रिजर्वेशन हिस्से के तहत LIC पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% (2.21 करोड़ शेयर) शेयर रिजर्व रहेगा। IPO में पॉलिसीधारकों को 60 रुपए की छूट मिलेगी।

पॉलिसी होल्डर्स को अलग से फायदा मिलेगा

LIC IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए के बीच है और 15 शेयर का लॉट साइज रखा गया है।

सेबी नियमों के मुताबिक किसी भी कंपनी के इक्विटी शेयर केवल डीमैट रूप में ही जारी होते हैं। इसलिए कोई भी,

IPO में पैसा लगाने के लिए डीमैट खाता होना जरूरी

चाहे पॉलिसी होल्डर्स हो या रिटेल निवेशक, उसके पास एक डीमैट खाता होना जरूरी है।