गोवा में गोभी मंचूरियन पर क्यों मच गया है बवाल?
गोवा के मापुसा में गोभी मंचूरियन पर बैन लगा दिया गया है।
पार्षद तारक अरोलकर ने इसकी वकालत की थी।
साफ-सफाई और सिंथैटिक कलर के इस्तेमाल को बैन का कारण बताया गया है।
2022 में भी गोभी मंचूरियन पर बैन लगाया गया था।
एफडीए को घटिया चटनी और रीठे के इस्तेमाल की शिकायत मिली थी।
रेहड़ी वाले 30-40 रुपये में गोभी मंचूरियन बेचते हैं।
विक्रेताओं ने कार्रवाई की निंदा की है।
वे कहते हैं कि कुछ लोगों की वजह से सभी को सजा दी जा रही है।
गोभी मंचूरियन पर बैन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।
कुछ लोग बैन का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
UCO Bank Share Price 8 साल बाद 19% से ज्यादा की आई तेजी।
Learn more