'RRR' ने रचा इतिहास:बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड
'RRR' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। अब फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी तीन दिन में ही 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस करके इतिहास रच दिया है।
550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी 'RRR' तीन दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।
तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया कि 'RRR' इंडिया की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।
'RRR' तीन दिन में 500 करोड़ पार
फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में पूरी दुनियाभ में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर ने तीसरे दिन (रविवार) को 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया।
इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 114.38 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) यानी ओपनिंग-डे पर 257.15 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बिजनेस किया था।
हिंदी वर्जन ने कमाए करीब 75 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'RRR' लगातार 3 दिन 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली पहली इंडियन फिल्म भी बन गई है।
वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन ने तीन दिन में टोटल 126 करोड़ रुपए से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है।
इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने इंडिया में फर्स्ट वीकेंड यानी 3 दिन में अब तक 74.50 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।